सफलता का मतलब और
सफल होने के उपाय जानिए.
(सुधांशु जी महाराज)
समय और अवसर को हाथ से निकलने मत दीजिए। हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, लेकिन समय एक बार ही मिलता है और जीवन में आगे बढ़ने का अवसर भी वही होता है। अगर इंतजार में बैठे रहेंगे, यह सोचेंगे कि अभी थोड़ी देर रुक जाएं, फिर कर लेंगे, तो वह गलत है। अतः प्रयास जारी रखो, लगातार कर्म से युक्त रहो, यही सफलता की ओर आपका कदम है।
लोग सफलता का मतलब समझते हैं कि थोड़ा-सा पैसा इकट्ठा हो जाए तो हम सफल हैं। कई लोग कहते हैं, थोड़ी सत्ता हमें मिल जाए तो हम सफल हैं। कुछ सोचते हैं कि मकान बढि़या बना लें तो हम सफल हैं। कुछ लोग सोचते हैं, कि अगर संगठन प्रबल हो तो हम सफल हैं।
अब सफलता किसे माना जाए? दरअसल सफलता वह चीज है जिससे आपके जीवन में सुख, संतुष्टि, शांति, प्रतिष्ठा, उल्लास बना रहे और आप भविष्य को सुखद स्थिति में अनुभव करने लग जाओ, उसी का नाम सफलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें