सीता जी को अशोक वाटिका में रखने का कारण.

रावण सीता का हरण करके लंका ले गया। लंका अद्भुत, वैभवशाली, भव्य और दिव्य थी, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती थी। इतनी बड़ी लंका होने के बाद भी रावण ने सीता को अशोक वाटिका में बंदी बनाकर रखा था। इसका कारण नलकूबेर द्वारा रावण को दिया गया- श्राप था। इसकी कथा रावण संहिता के अनुसार इस प्रकार है-

एक बार स्वर्ग की अप्सरा रंभा कुबेरदेव के पुत्र नलकुबेर से मिलने जा रही थी। रास्ते में रावण ने उसे देखा और वह रंभा के रूप और सौंदर्य को देखकर मोहित हो गया। रावण ने रंभा को बुरी नीयत से रोक लिया। इस पर रंभा ने रावण से उसे छोडऩे की प्रार्थना की और कहा कि आज मैंने आपके भाई कुबेर के पुत्र नलकुबेर से मिलने का वचन दिया है अत: मैं आपकी पुत्रवधु के समान हूं इसलिये मुझे छोड़ दीजिए, परंतु रावण था ही दुराचारी, वह नहीं माना और रंभा के शील का हरण कर लिया।

रावण द्वारा रंभा के शील हरण का समाचार जब कुबेर-देव के पुत्र नलकुबेर को प्राप्त हुआ, तो वह रावण पर अति क्रोधित हुआ। क्रोध-वश, नलकुबेर ने रावण को श्राप दे दिया कि आज के बाद यदि रावण ने किसी भी स्त्री को बिना उसकी स्वीकृति के अपने महल में रखा या उसके साथ दुराचार किया तो वह उसी क्षण भस्म हो जाएगा। इसी श्राप के डर से रावण ने सीता को राजमहल में न रखते हुए राजमहल से दूर अशोक वाटिका में रखा था।

कोई टिप्पणी नहीं: