किसे कहते हैं..,आध्यात्मिकता का धनी?
जिस व्यक्ति में दैवी संपदा के छब्बीस लक्षण पाये जाते हों, वह आध्यात्मिक व्यक्ति कहलाता हैं| ये गुण हैं- अभय, अंत:करण की शुद्धि, सत-असत का विवेक (ज्ञान), दान, जितेन्द्रिय, यज्ञ, स्वाध्याय, स्व-धर्म पालन,सरलता, अहिंसा, सत्य, अक्रोध, त्याग, शांति, अनिन्दा, दया, अलोभ, नम्रता, लज्जा, अचंचलता, गंभीरता (तेज), क्षमा, धैर्य, शौच, अद्रोह और मान की इच्छा न होना|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें